Posts

Showing posts from October, 2018

बाल गीत

Image
बारह मास , तेरह त्योहार हमको ईश्वर का उपहार ।   रंग रंगीली होली आती , गुझिया संग पिचकारी लाती । कभी दशहरा कभी दिवाली, सतरंगी है छटा निराली । अलग रिवाज अनोखे भेष , भारत है त्योहारों का देश ।| https://www.facebook.com/antarmana

चिरौरी

Image
चिरौरी चिरौरी करती थी माँ कुछ रोज पहले, दो निवाले तो खा भूख लगने से पहले । टकटकी लगाए निहारती थी मुँह मेरा, परोस देती थी छप्पन भोग मेरे कहने से पहले।। कुछ खाया, कुछ गिराया, नई मिठाई के लिए मुँह फुलाया। पिता ने आँख दिखाई , माँ ने आँचल में छुपाया।। और... सब नियामतें,सारी खुशियां काफ़ूर हो गयीं, इस बारिश में मेरी "माँ ",मुझसे दूर हो गयी... मखमल से पोछती थी मुझे, छींक आने से पहले। आज सारी रात भीगा हूँ, भीख पाने से पहले।। मेरी माँ के सिवा मुझे, किसी ने बिना कपडों के नहीं देखा। बड़े जतन से छुपाया है खुद को , कैमरों को नज़र आने से पहले।। और... सब नियामतें,सारी खुशियां काफ़ूर हो गयीं, इस बारिश में मेरी "माँ ",मुझसे दूर हो गयी... वो बूंदे , वो बारिश, वो कीचड़ ,वो छपछप। वो कागज की किश्ती, वो खेल,वो गपशप।। तुम तो मेरे दोस्त हुआ करते थे, मुट्ठी खुली मेरी,तो हथेली में गिरा करते थे। इस बार क्या हुआ, यूँ नाराज हो गए, तुम जी भर बरसे , और हम बर्बाद हो गए।। और... सब नियामतें,सारी खुशियां काफ़ूर हो गयी